Inter Original Marksheet: बिहार बोर्ड से साल 2024 मे 12वीं पास किया है और अपने Inter Original Marksheet के साथ ही साथ Provisional / Migeration Certificate के जारी होेने का इंतजार कर रहे है उनके इंतजार घड़िया समाप्त हो चुकी है क्योंकि बिहार बोर्ड ने, ऑरिजनल मार्कशीट, औपबंधिक सह प्रोविजनल प्रमाण पत्र को जारी कर दिया है जिसे आप प्राप्त करके उसका लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए आपको विस्तार से Inter Original Marksheet के बारे मे बतायेेेगें जिसकी पूरी विस्त़ृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
साथ ही साथ आप सभी विद्यार्थियो को बता दें कि, जिन विद्यार्थियो ने अपना – अपना परीक्षा शुल्क या फिर रजिस्ट्रैशन शुल्क नहीं दिया होगा उन्हे अपना मार्कशीट प्रदान नहीं की जायेगी और इसीलिए आपको जल्द से जल्द अपने – अपने परीक्षा शुल्क व रजिस्ट्रैशन शु्ल्क का भुगतान कर दें ।
To Get Latest Updatesबिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें! |
|
Join Our Whatsapp Community | Join Our Telegram Group |
Join Our Facebook Page | Subscribe Our Youtube |
साल 2024 मे इंटर पास करने वाले स्टूडेंट्स का ऑरिजनल मार्कशीट हुआ जारी, जाने कैसे प्राप्त करना अपना ऑरिजनल मार्कशीट और प्रोविजनल / माईग्रेशन सर्टिफिकेट – Inter Original Marksheet?
अपने इस आर्टिकल में आप सभी बिहार बोर्ड के उन सभी विद्यार्थियो का स्वागत करना चाहते है जो कि, बेसब्री के साथ अपने – अपने ऑरिजनल मार्कशीट के जारी होेने का इंतजार कर रहे है उन्हें बताना चाहते है कि, बिहार बोर्ड द्धारा साल 2024 मे ऑरिजनल मार्कशीट, औपबंधिक सह प्रोविजनल प्रमाण पत्र को जारी कर दिया है जिसे प्राप्त करके आप उसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए आपको विस्तार से Inter Original Marksheet के बारे मे बतायेगें जिसकी पूरी विस्तृ़त जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
https://x.com/officialbseb/status/1799099102262886443?t=WVKaI1BuHN1COhGuQY9FdA&s=19
मार्कशीट मे किस प्रकार के त्रुटि सुधार बिहार बोर्ड की अति आवश्यक सूचना – Inter Original Marksheet?
यहां पर आपको बिहार बोर्ड द्वारा जारी अति आवश्यक सूचना के मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
- सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो को सूचित किया जाता है कि, इंटर वार्षि परीक्षा, 2024 मे सम्मिलित छात्र – छात्रााओं का अंक पत्र / मार्कशीट वितरण करने से पहले ही उसका मिलान संस्थान मे रखे अभिलेष / रिकॉ़र्ड से कर लें।
- मिलान कर लेने के उपरान्त यदि किसी छात्र – छात्र के अंक पत्र / मार्कशीट मे त्रुटिपूर्ण फोटो यथा – किसी दूसरे छात्र / छात्रा या व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोेटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट मुद्रित हो, तोे वैेसे अंक पत्र / मार्कशीट संबंधित छात्र – छात्रा को प्रदान नहीं किया जाये।
- ऐसे सभी त्रुटिपूर्ण अंकपत्र / मार्कशीट संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा मे 18 जून, 2024 तक अनिवार्य रुप से जमा करना सुनिश्चित करें ताकि उनका सुधार करने की कार्यवाही की जा सकें।
- निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति मे यदि किसी छात्र / छात्रा के अंक पत्र मे फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है तो इस पर विचार नहीं किया जायेगा और इसकी सम्पूर्ण जबावदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी आदि।
How To Get Provision / Migeration Certificate – Bihar Board Inter Ka Marksheet Kab Ayega?
अपने – अपने औपबंधिक सह प्रवजन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने हेतु आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- औपबंधिक सह प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंंट्स को सबसे पहले अपने स्कूल या विद्यलाय मे जाना होगा।
- यहां पर आने का बाद आपको प्रिसिपल से सम्पर्क करना होगा।
- इसके बाद वे आपसे औपबंधिक सह प्रवजन प्रमाण पत्र प्राप्ति का हस्ताक्षर करवाने के बाद आपकोे आपकी Bihar Board Provisional / Migeration Certificate सौंप देंगे आदि।
अन्त, इस प्रकार आप आसानी से अपने – अपने Bihar Board Provisional / Migeration Certificate को प्राप्त कर पायेगें और इसका लाभ प्राप्त कर पायेगें।
Step By Step Process of Inter Original Marksheet?
बिहार बोर्ड के हमारे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने साल 2024 मे 12वी पास किया है और ऑरिजनल मार्कशीट को चेक व डाउनलोड करना चाहते है उन्हे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैंं-
- Inter Original Marksheet अर्थात् Bihar Board 12th Marksheet प्राप्त करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंंट्स को सबसे पहले अपने स्कूल या विद्यलाय मे जाना होगा।
- यहां पर आने का बाद आपको प्रिंसिपल से सम्पर्क करना होगा।
- इसके बाद वे आपसे मार्कशीट प्राप्ति का हस्ताक्षर करवाने के बाद आपकोे आपकी Bihar Board 12th Marksheet सौंप देंगे आदि।
अन्त, इस प्रकार आप आसानी से अपने – अपने ऑरिजनल मार्कशीट को प्राप्त कर पायेगें और इसका लाभ प्राप्त कर पायेगें।
अन्त, इस प्रकार आप सभी विद्यार्थी आसानी से अपने – अपने 12वीं कक्षा के मार्कशीट को चेक व डाउनलोड कर सकते है।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।
हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल के द्वारा आपको Bihar Latest News 2024 की सारी जानकारी आसनी से मिल गयी होगी। अगर आप हर एक अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel को अवश्य ज्वाइन करे क्योंकि यहाँ पर आपको हर अपडेट की जानकारी प्रदान की जायेगी।
बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी। इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में SarkariSource.com टाइप करे।
To Get Latest Updatesबिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें! | |
Join Our Whatsapp Community | Join Our Telegram Group |
Join Our Facebook Page | Subscribe Our Youtube |